Add To collaction

नीलो के बच्चे

. नीलो के बच्चे

विश्वास जब कोई अपना तोडे तो अन्दर बाहर सब कुछ छिन्न भिन्न हो उठता है दबा दबा सा क्रोध सुलगने लगता है अन्तर्मन में । अपेक्षाओं से घिरी नीलो के मन का अस्तित्व, अपने अस्तित्व से छेड़छाड़ होने पर उद्विग्न है, यह छेडछाड अपनों ने जो की है ,उद्विग्न है आज नीलो । सब पर निश्छल मन से विश्वास करना उसके अन्तर्मन को मजबूती देता, पर हवा में तैरते स्वर घर में बैठी करती क्या हो, जरा उनकी तरफ भी देख लिया करो, जो बाहर निकल कर, दिनभर मेहनत करके घर के खर्चों को चलाती हैं और घर का भी पूरा ध्यान रखती हैं, वो इन्सान नहीं है क्या, अन्दर से झकझोर देते उसको । पर नीलो महसूस करती मेरे बच्चों को मेरी जरूरत है यह सोच वह सब कुछ मौन रह सब कुछ सुनती ।पढी लिखी तो थी ,डिप्लोमा भी कर रक्खा था, उसने उस समय आसानी से कहीं न कही नौकरी लग ही जाती पर उसने सपना पाल लिया मेरे बच्चे पढलिख कर उच्च पद पर पहुंच जाएंगें ,मेरा पढना लिखना  और मेरे सारे सपने पूरे हो जाएंगें ,अपना पूरा समय देती अपने बच्चों को ।कभी कभी हताश करती टिप्पणियाँ पर ऊंचे पदों पर अपने बच्चों को देखने की कल्पना टिप्पणियों को बौना साबित कर देती ।। गली मुहल्ले में घूमते गरीब बच्चों के बारे में नीलो अपने बच्चो को बताती कि अशिक्षित माता पिता खुद भी रात दिन मेहनत करके बीमार और गरीब बने रहते हैं और बच्चों को भी मुफ्त शिक्षा नहीं दिलाते अगर यह बच्चे पर पढ लिख जाएं तो अपना और अपने परिवार का भविष्य सुधार सकते हैं । जब तक बच्चे छोटे थे उसकी बातों और उससे लगाव रखते पर समय का चक्र घूम रहा था, पर अब नीलो के बच्चे बडे हो गए हैं पर अभी भी नीलो की इच्छाएं रेंग रही हैं । आदत हो चली थी लोगों की आलोचना का पात्र बनते बनते पर कुछ उम्मीद पाल रक्खी थी ,अपने संस्कारी बच्चों से ।नीलो न अपनी  सारी उर्जा घोल दी थी बच्चों को चमकाने में । पर यह तो अकल्पनीय रहा उसके लिए जब बच्चे उसको रहने का सलीका सिखाते और नीलो को बताने लगे अब हम बडे हो गए हैं ,अपना अच्छा बुरा सब कुछ समझते हैं ।सख्त सलाह दी बडे बेटे ने नीलो को अपने दकियानूसी ख्यालात अपने पास रक्खो । परेशान है नीलो और खोजती है स्रोत बच्चों की उष्म सोच और रूखे व्यवहार का ।सूखी हुई बालू की तरह समेट रही है अपनी भावनाओं को और अपने आप को जीवन की आंधी में ।

जया शर्मा

   3
1 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:49 AM

👍👍

Reply